Admission Rule

  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    प्रवेश सम्बन्धित सूचना

    महाविद्यालय की किसी भी कक्षा में प्रवेश निम्नलिखित नियमों के अंतर्गत किया जायेगा-

    • विश्वविद्यालय द्वारा घोषित तिथि के पश्चात् किसी भी संकाय में प्रवेश नहीं होगा।
    • योग्यता प्रदायी परीक्षा में कम से कम 35 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
    • महाविद्यालय में उन्हीं छात्र/छात्राओं का प्रवेश सम्भव है जो महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की स्थिति में हों। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति की स्थिति में छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।
    • महाविद्यालय ने नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं के प्रवेश के समय ही अपने पूर्व शिक्षण संस्था से स्थानान्तरण प्रामण पत्र (टी०सी०) या प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration) भी जमा करना अनिवार्य है।
    • महाविद्यालय की किसी भी कक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के आरोप में दण्डित अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं किया जायेगा। अनुचित साधन प्रयोग के आरोपी के सम्बन्ध में जब तक विश्वविद्यालय द्वारा दोष मुक्त नहीं किया जाय, उक्त निर्णय को महाविद्यालय को अवगत नहीं कराया जाय, तब तक उनका प्रवेश नहीं किया जायेगा।
    • किसी भी गलत प्रमाण पत्र या तथ्यों को छुपाकर लिया गया प्रवेश किसी भी समय निरस्त कर दिया जायेगा।
    • प्रवेश सम्बन्धित अन्य सूचनाएं, सूचना पट्ट पर दी जायेगी, सूचनापट्ट के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्रवेश सम्बन्धी या कोई अन्य नहीं दी जायेगी, प्रवेशार्थी किसी विशेष जानकारी हेतु कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
    • स्नातक एवं परास्नातक कक्षा में प्रवेश हेतु 2 वर्ष का अंतराल ही मान्य होगा।
  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    परीक्षा आवेदन पत्र

    प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अन्दर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् उसकी महाविद्यालय प्रति प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के अन्दर ऑन लाइन परीक्षा फार्म भरने के पश्चात् उसकी एक कापी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रति महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा ऑन लाईन आवेदन पत्र में विषयों एवं प्रश्न-पत्रों को सही रुप में लिखने की जिम्मेदारी छात्र/छात्रा की होगी। यदि किसी अशुद्धि के कारण किसी छात्र/छात्रा को परीक्षा से वंचित किया जाता है, तो इसका उत्तरदायित्व छात्र/छात्रा पर होगी, जो छात्र/छात्रा परीक्षा आवेदन पत्र को सम्यक रुप से भरकर योग्यता प्रदायी परीक्षा के अंक-पत्र के साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अन्तिम तिथि के भीतर जमा कर देंगे, केवल उन्हीं का ऑनलाइन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के लिये अग्रसारित किया जायेगा। अपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के पश्चात् परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा ऑनलाइन आवेदन-पत्र किसी भी अवस्था में अग्रसारित नहीं किया जायेगा।

    ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र का सत्यापन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया जाता है। अतः प्रत्येक छात्र/छात्रा को यह ध्यान रखना है कि वह अपने आवेदन पत्र को किसी अन्य अधिकारी से सत्यापित एवं अग्रसारित कदापि न करवायें।

  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    संलग्नक

    प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ-साथ छात्र/छात्रा को अपनी पूर्व शिक्षण संस्था से प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.) की मूल प्रति, हाईस्कूल अंकपत्र, इण्टरमीडिएट अंकपत्र व प्रमाणपत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ संलग्न करना अनिवार्य है।

  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    देय शुल्क

    स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के लिये निर्गत शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार पूरे वर्ष का शुल्क दो किश्तों में नियमानुसार देय होगा।

    • पहली किश्त में छः माह का शुल्क, परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क देय होगा जो छात्र-छात्राओं के प्रवेश के समय के समय देय होगा। शुल्क की दूसरी किश्त जनवरी माह में देय होगी।
    • शासन अथवा विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क वृद्धि किये जाने पर बढ़े हुए शुल्क का भुगतान द्वितीय किश्त के साथ करना अनिवार्य होगा।
    • निर्धारित शुल्क निर्धारित समय-सीमा के अन्दर नही जमा करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम फरवरी माह में सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया जायेगा तथा ऐसे छात्र-छात्राओं का नाम महाविद्यालय से निरस्त कर दिया जायेगा।
    • निर्धारित महाविद्यालय-शुल्क एवं विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जायेगी तथा उसका अग्रसारण किया जायेगा। इसके साथ ही केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को वार्षिक/प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी जो महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क पूर्णरुपेण जमा करके अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेंगे।
    • स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से प्रत्येक वर्ष सत्रारम्भ में ही एक सत्र का शुल्क लिया जाता है।
    • बी. एड. तथा डी०एल०एड० कक्षा का प्रवेश शुल्क उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त किया जाता है।
  • दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

    रसीद की प्रतिलिपि एवं शुल्क वापसी

    शुल्क रसीद की मूल प्रति भूल जाने अथवा गायब हो जाने पर उसकी द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्रा को दस रुपये अलग से भुगतान करना होगा। यदि कोई छात्र-छात्रा महाविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद सत्रान्त के पूर्व महाविद्यालय छोड़ता है तो उसका शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।