नई शिक्षा नीति- 2020 (NEP-2020) के अनुसार प्रत्येक छात्र/छात्रा को उपर्यांकित संकाय में से किसी भी एक संकाय से दो विषय (मेजर विषय) चयन करना अनिवार्य है तथा तृतीय विषय (मेजर विषय) के लिए उपयाँकित किसी संकाय में से ही विषय चयन करना अनिवार्य होगा। चतुर्थ विषय (माइनर विषय) का चयन उपर्यांकित किसी संकाय में लेना अनिवार्य है।
नई शिक्षा नीति- 2020 (NEP-2020) के अन्तर्गत बी०ए०/ बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर में निम्नलिखित विषयों का भी चयन अनिवार्य है, अतः बी०ए०/ बी०एस-सी० प्रथम सेमेस्टर में कुल 6 विषयों का अध्ययन करना है।
अनिवार्य विषय (Compulsory Subject):